22 जनवरी को दिल्ली में AAP निकालेगी शोभायात्रा, भंडारे का भी होगा आयोजन

शोभायात्रा

आरयू वेब टीम। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सोमवार यानी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरी दिल्ली में शोभायात्राएं निकालेगी। साथ ही, आप की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आप के दिग्गज नेता इस शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे। आप ने ऐलान किया है कि हर महीने के पहले मंगलवार को पूरी दिल्ली में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

इसकी शुरुआत 16 जनवरी से हुई। आप ने 15 जनवरी को ही एक बयान जारी कर ऐलान किया था कि वो दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का आयोजन करेगी। पार्टी बयान के मुताबिक, विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करेंगे। आप दिल्ली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रही है।

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को दिल्ली में होगी आधे दिन की छुट्टी, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

ऐसे ही एक रोहिणी कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सुंदरकांड पाठ करने पत्नी संग पहुंचे थे और सुंदरकांड पाठ किया। इससे पहले चिराग दिल्ली में आयोजित सुंदरकांड पाठ के आयोजन में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज शामिल हुए थे। वहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार पर हमला भी बोला था।

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को स्‍कूल-कॉलेज के साथ सरकारी कार्यालय भी रहेंगे बंद, सीएम योगी ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा