आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थी कलश के कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव किया गया है। अब 21 अगस्त की जगह 23 अगस्त को उनका अस्थिकलश लखनऊ पहुंचेगा।
इस बारे में सोमवार को जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अस्थि कलश लेकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेगें। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगें।
यह भी पढ़ें- अब मंगलवार को लखनऊ आएगा अटल जी का अस्थिकलश, इसलिए हुआ कार्यक्रम में बदलाव
वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अस्थि कलश को बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जन श्रद्धाजंलि अर्पित करेगें। जिसके बाद कानपुर रोड, पुरानी चुंगी, अवध चौराहा, आलमबाग चैराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग स्टेशन के सामने, बांस मण्डी चौराहा, लाल कुआं, महाराणा प्रताप चौराहा, बार्लिगटन चौराहा सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये जाने के उपरान्त अस्थि कलश पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने से होते हुए निकलेगा, प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों सामाजिक संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुए हजरतगंज चौराहा, सुभाष चौराहा होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचकर श्रद्धाजंलि सभा में शामिल होंगे। श्रद्धाजंलि सभा के बाद अस्थियों का विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गंगा की गोद में समाए अटल, बेटी नमिता ने किया अस्थि विसर्जन
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगले दिन 24 अगस्त को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से प्रदेश के 16 अलग-अलग स्थानों पर स्थित प्रमुख नदियों में अस्थियों को विसर्जन हेतु अस्थि कलश भेंजे जाएंगे।
इन नदियों में होगा विसर्जन, मंत्री और पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि गढ़ मुक्तेश्वर-सिम्भावली स्थित गंगा नदी, मुरादाबाद स्थित रामगंगा नदी, सहारनपुर-सरसावां स्थित यमुना नदी, सोरो कासगंज, बरेली स्थित रामगंगा नदी, चित्रकूट स्थित मंदाकनी नदी-रामघाट, ओरक्षा स्थित बेतवा नदी, कानपुर- बिठूर स्थित गंगा नदी, बलरामपुर स्थित राप्ती नदी, अयोध्या स्थित सरयू नदी- राम की पौढी, मिर्जापुर स्थित गंगा नदी, वाराणसी स्थित गंगा नदी, आजमगढ स्थित राजघाट तमसा नदी, बस्ती अमहट घाट कुआनों नदी, आगरा स्थित बटेश्वर एवं गोरखपुर स्थित राप्ती नदी में अस्थि विसर्जन के लिए 16 अलग-अलग कलश लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं पार्टी के एक-एक पदाधिकारी कि 24 अगस्त को पार्टी के राज्य मुख्यालय से सुबह नौ बजे निकलेंगे।
यह भी पढ़ें- अटल जी का छह दशक का निष्कलंक राजनैतिक जीवन हमेशा किया जाएगा याद: योगी