आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर से बढ़ता जा रहा। देश में संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर राज्यों को भी अलर्ट कर दिया है और इसको लेकर सभी आवश्यक इंतजाम करने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि मरीजों की संख्या में एक बड़ा इजाफा हुआ है। देश में एक दिन में चार हजार से अधिक केस आएं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4435 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले, मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मरीजों का आंकड़ा 3038 था और इस तरह से एक दिन के भीतर संक्रमण के मामलों में ये सीधे 46 फीसदी का इजाफा है।
इन नए मरीजों के साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23091 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के बाद देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44,733,719 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रिट फिलहाल 98.76 फीसदी है।
यह भी पढ़ें- तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भारत में एक दिन में आए 3,824 मामले
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना ने एकबार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है. यहां कोरोना को सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड से मृत्यु के आंकड़े पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में चार मौतें हुईं, जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में कोरोना की वजह से एक-एक मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना के कुल केस बढ़कर 4.47 करोड़ (4,47,33,719) हो गए हैं। इसके साथ ही 15 मौतों के साथ इस गंभीर बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई।