28 IAS समेत आठ PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसी कहां मिली तैनाती

स्‍थानांतरण नीति

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में बेहतर सुधार करने के दावे के साथ गुरुवार की रात योगी सरकार ने बड़ें पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला कर दिया। नौकरशाहों के ट्रांसफर की लहर में जहां 28 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं आठ पीसीएस अफसरों की भी कुर्सी बदली गयी है। आइए जानते हैं अब किस अधिकारी को कहां मिली है तैनाती।

अलका टंडन भटनागर को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन के पद से निदेशक, महिला कल्याण

सुधेश कुमार ओझा का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण से सचिव, ग्राम्य विकास विभाग तथा ग्रामीण आवास आयुक्‍त एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी।

चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, स्टेट लेविल नोडल एजेंसी से सचिव, सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास विभाग।

संजय कुमार को विशेष सचिव, राजस्व एवं राहत आयुक्त से सचिव, राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त।

मनीषा त्रिघटिया को विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग।

अमित गुप्ता को मण्डलायुक्‍त, झांसी से अध्यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक, राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम, लखनऊ

रवीन्द्र मधुकर गोडबोले को सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा।

प्रांजल ‌सिंह को विशेष सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग से मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन।

कृष्‍ण कुमार गुप्त को मुख्य विकास अधिकारी, कुशीनगर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा।

नरेंद्र कुमार सिंह को अपर निबन्‍धक, सहकारी समितियां से निबंधक, सहकारी समितियां।

चंद्र पाल सिंह का विशेष सचिव, समाज कल्याण विभाग से सचिव, समाज कल्याण विभाग।

रमेश मिश्रा को स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव से सचिव, उच्च शिक्षा विभाग।

सत्येंद्र ‌‌सिंह को विशेष सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग से सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण।

यह भी पढ़ें- निगेटिव निकली IAS अनुराग तिवारी की विसरा रिपोर्ट!

शारदा सिंह को विशेष सचिव, आयुष विभाग से सचिव पंचायती राज विभाग।

जय प्रकाश सगर को विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग से सचिव, महिला कल्याण विभाग।

कुमुदलता श्रीवास्तव को विशेष सचिव, वित्त विभाग से मंडलायुक्‍त, झांसी मण्डल, झांसी।

संध्या तिवारी को विशेष सचिव, मा‌ध्यमिक शिक्षा विभाग से सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग।

ओम प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव, गृह विभाग से सचिव, गृह विभाग।

मकेश कुमार मेश्राम को आयुक्त, वाणिज्य कर से सचिव, आयुक्त विभाग।

अजय कुमार शुक्ल को कमिश्‍नर, चित्रकूट से सचिव, वित्त विभाग।

कामिनी चौहान रतन को महानिरीक्षक, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद से आयुक्त, वाणिज्य कर।

राम यज्ञ मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी, सुल्तानपुर से अपर खाद्य आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

श्रीश चंद्र शर्मा को विशेष सचिव, ग्राम्य विकास विभाग तथा ग्रामीण आवास आयुक्त एवं अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से अपर श्रमायुक्‍त, उत्तर प्रदेश, कानपुर।

हृदय शंकर तिवारी को विशेष सचिव, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग से सचिव, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग।

यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

सीता राम यादव को अपर महानिरीक्षक, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन से महानिरीक्षक, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन।

आनंद कुमार सिंह को विशेष सचिव, राजस्व विभाग से सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद।

भावना श्रीवास्तव को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण।

दीप चंद्र को कुल सचिव, चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय, मेरठ से अपर महानिरीक्षक, स्टाम्प एवं निबंधन, लखनऊ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्‍थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्‍या

जानें पीसीएस अफसरों को कहां से कहां भेजा गया-

पुनीत शुक्ला को उप संचालक चकबन्दी, मुख्यालय, लखनऊ से उप भूमि व्यवस्‍था आयुक्त, राजस्व परिषद, लखनऊ।

देव कृष्‍ण तिवारी को अपर आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी से मुख्य विकास अधिकारी, कुशीनगर।

ऋतु सुहास को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, इलाहाबाद से अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, आगरा।

राधे श्याम को अपर आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ से मुख्य विकास अधिकारी, सुल्तानपुर।

मदन सिंह गारब्याल को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बिजनौर से अपर जिलाधिकारी (भू/अ), गाजियाबाद।

विनोद कुमार गौड़ को एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बिजनौर।

ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उन्नाव से कुलसचिव चौधरी चरण सिंह ‌विश्वविद्यालय, मेरठ।

राम नेवास को विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव के बाद योगी सरकार ने किए 40 IAS और 6 PCS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट