लखनऊ में चर्चित मिठाई भंडार छप्पन भोग समेत 28 जगहों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग
छापेमारी के दौरान छप्पन भोग दुकान के बाहर तैनात जवान।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कर चोरी के संदेह पर आयकर विभाग ने गुरूवार को लखनऊ, कानपुर मेें 28 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ में छावनी क्षेत्र में प्रसिद्ध मिठाई की दुकान छप्पन भोग की दुकान और आवास पर छापामारा है।

लखनऊ के चर्चित मिष्ठान भंडार में गिने जाने वाली छप्‍पन भोग की दुकान पर करीब आधा दर्जन से अधिक गाडि़यों में पहुंची आयकर टीम ने कार्रवाई शुरू की। बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। इसके बाद दोपहर से कुछ पहले मिष्ठान भंडार का शटर बंद किया गया।

यह भी पढ़ें- एक्सिस बैंक में आयकर विभाग का छापा, काले से सफेद किये गये 100 करोड़ रुपये

आयकर की इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में जाम लग गया था। इस बीच कार्रवाई वाले परिसरों के अंदर किसी को घुसने की इजाजत नहीं थी। कोई अंदर से बाहर भी नहीं आ सका। सूचना पर कुछ व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे। हालांकि उन्‍हें भी बाद में लौटना पड़ा। लगभग इसी अवधि में कानपुर में कम से कम चार ठिकानों पर आयकर ने कार्रवाई की है। वहीं लखनऊ के अन्‍य व्‍यापारियों और गुटखा कारोबारियों के यहां भी इनकम टैक्‍स विभाग ने छापेमारी की है, जो देर रात तक चलती रही।

यह भी पढ़ें- मनी लांडरिंग: ED ने एनोस एक्का की 50 करोड़ की संपत्ति को किया सील

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह साढ़ आठ बजे से प्रदेश में व्यापारियों के 28 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में लखनऊ में करीब आयकर विभाग के 31 अधिकारी और कर्मचारी लगे हैं, जिन्‍होंने व्यापारियों की दुकानों, आवासों और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में फोर्स और अधिकारियों की टीम मौके पर है।

यह भी पढ़ें- सृजन घोटाला: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन के घर इनकम टैक्स का छापा