आरयू वेब टीम।
बिहार के सृजन घोटाले के मामले में इनकम टैक्स विभाग ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा के पटना स्थित घर पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। विभाग की इस छापेमारी को लेकर बिहार में राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
सुशील मोदी की बहन का घर पटना के एसपी वर्मा रोड पर है। रेखा मोदी के घर में आयकर विभाग की एक टीम दोपहर बाद पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने कंकड़बाग इलाके में जालान शॉप में भी छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें- नीतीश भेजे 300 करोड़ रुपये का एनजीओ घोटाला करने वाले सुशील मोदी को जेल: लालू यादव
बता दें कि विपक्ष हमेशा से रेखा मोदी के नाम को लेकर सुशील मोदी पर निशाना साधता रहा है। विपक्ष समेत बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कालाधन को लेकर सुशील मोदी के भाई और बहन पर हमला करते रहे हैं। हालांकि रेखा मोदी को लेकर सुशील मोदी सफाई देते हैं कि उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं।
विपक्ष ने रेखा मोदी पर भारी मात्रा में गहने खरीदने का आरोप लगाया था और इस प्रकरण में सुशील मोदी पर भी आरोप लगाए थे। रेखा मोदी के ऊपर लगे आरोपों के कारण सुशील मोदी की काफी फजीहत हो चुकी है।