तेजस्वी ने बोला नीतीश पर हमला, उठाएं सवाल

नीतीश से मांगा जवाब

आरयू वेब टीम। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ के दूसरे दिन सोशल मीडिया के माध्‍यम से आज राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने उन पर हमला बोला है। उन्‍होंने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कई सवाल भी किए हैं।

यह भी पढ़ें- छठीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश ने कहा जनहित में लिया फैसला

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर छल करने और महागठबंधन तोड़ने का आरोप लगाते हुए अपने ट्वीटर पर कविता के अंदाज में लिखा कि महागठबंधन सरकार के समय जनता से किये गए ‘सात निश्‍चय’ के वादे का जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें- उद्घाटन से पहले टूटा बांध, तेजस्‍वी का नीतीश पर तंज क्‍या चूहे कुतर गए बांध  

उन्‍होंने लिखा कि काहे भूले घर-घर नल का जल पहुंचाना, आर्थिक बल और युवाओं की समस्याओं का हल कहा हैं। इतना ही नहीं किसानों और मजदूरों की बात करते हुए सरकार की नई खनन नीति, सूबे में हो रहे घोटालों पर सवाल उठाया है। उन्‍होंने लिखा कि उन्‍होंने जनादेश का अपमान किया है जिसका जवाब जनता देगी।

यह भी पढ़ें- नीतीश भेजे 300 करोड़ रुपये का एनजीओ घोटाला करने वाले सुशील मोदी को जेल: लालू यादव