CBI कोर्ट में लालू ने किया सरेंडर, रिम्स में करा सकेंगे इलाज

कांग्रेस अध्यक्ष
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में सरेंडर किया है, हालांकि अदालत ने थोड़ी राहत देते हुए खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दी है।

कानूनी प्रक्रिया के तहत लालू को पहले जेल भेजा जाएगा। उसके बाद रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा, जहां वे डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे। सरेंडर करने से ठीक पहले लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। सरकार चाहे हमें जहां रखे। उन्‍होंने आगे कहा कि राबड़ी देवी और उनके बच्चों पर जितने भी केस हैं वे सब बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों को घेरकर रखने की साजिश है। ताकि चुनाव पार हो जाए।

यह भी पढ़ें- लालू को बड़ा झटका, 30 अगस्‍त तक जाना होगा जेल, जाने वजह

बता दें कि रांची हाईकोर्ट के सरेंडर करने के आदेश से पहले लालू मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 25 अगस्त को लालू पटना पहुंचे थे। वहीं झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव की अंतरिम जमानत को बढ़ाने से इनकार करने के साथ ही उन्हें 30 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश दिया था।

डर गए हैं मोदी कि हो जाएगी उनकी हत्या 

इस दौरान रांची रवाना होने पहले मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”हमारा देश तानाशाही की तरफ अग्रसर हो गया है। पांच विद्वानों को छापा मारकर गिरफ्तार किया गया है। मोदी जी डर गए हैं कि उनकी हत्या हो जाएगी। पीएम बोले कि मेरी हत्या हो जाएगी ये देश को अच्छा नहीं लगा। कब किस नेता को क्या होगा, कब गिरफ्तारी होगी ये रास्ता प्रशस्‍त हो गया है।

रोम जल रहा था, नीरो बंशी बजा रहा था ऐसा ही नीतीश का हाल 

वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है, जब हत्या और बलात्कार की घटना न हो। कोई ऐसा दिन नहीं है, जहां विरोध नहीं हो रहा हो। राज्य में पूरी तरह से अराजकता का माहौल है। रोम जल रहा था, नीरो बंशी बजा रहा था, नीतीश कुमार की हालत इसी तरह की है।

बता दें कि लालू यादव को मई में इलाज के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में हाई कोर्ट ने बढ़ा दिया था। चारा घोटाले के एक मामले में दिसंबर 2017 को दोषी करार दिए जाने के बाद लालू रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखे गए थे।

यह भी पढ़ें- AIIMS से डिस्‍चार्ज होकर लालू पहुंचे रांची के रिम्‍स, जांच के बाद डॉक्‍टरों ने बताया फिट