BSP विधायक विनय तिवारी की कंपनी के लखनऊ समेत अन्‍य ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी, FIR भी दर्ज

गंगोत्री इंटरप्राइजेज
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सीबीआइ की टीम ने सोमवार को 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में स्थित गंगोत्री इंटरप्राइजेज समेत अन्य फर्मों के ठिकानों पर छापेमारी की। कंपनी के ऑफिस पहुंची सीबीआइ टीम ने घंटों दस्तावेज खंगाले और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।

इस दौरान सीबीआइ ने बसपा विधायक से जुड़ी फर्म गंगोत्री इंटरप्राइजेज, मैसर्स रॉयल एंपायर मार्केटिंग लिमिटेड, मैसर्स कंदर्प होटल प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी के कई फर्मों पर कई बैंकों के करीब 1500 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ LDA पहुंचे BSP सांसद अफजाल अंसारी, “कहा वैध तरीके से खरीदी जमीन, एलडीए से मकान का नक्‍शा भी कराया था पास

इस बीच गोरखपुर के चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी और उनकी पत्‍नी रीता तिवारी के खिलाफ सीबीआइ ने नई दिल्ली के बैंकों के करीब 1500 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर तिवारी की कई कंपनियों ने राष्ट्रीय बैंकों से लोन लिया था। इसके बाद गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने लोन की रकम को समय से वापस नहीं किया। बैंकों का आरोप है कि लोन की रकम को दूसरी जगह निवेश किया गया, जिसके बाद बैंक ने इसकी शिकायत की। इस पर सीबीआइ ने सोमवार को कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक प्रमुख DK शिवकुमार व उनके भाई के 15 ठिकानों पर CBI का छापा, कांग्रेस ने कहा, सरकार की कठपुतली हमें नहीं रोक सकती