48 घंटे तक प्रदेश में कहर बरसाएगी भीषण गर्मी, 20 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को बहुत उमस और गर्मी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में यूपी में अगले 48 घंटे तक भीषण गर्मी कहर बरपाएगी। जिससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं, जबकि मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।

सबसे गर्म जिले की बात करें तो आगरा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में तेज धूप और शुष्क मौसम बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिन तक प्रदेश के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में तेज गर्मी और धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, जबकि लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। जिससे लोग तपिश और गर्मी से बेहाल दिखे।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने लखनऊ समेत UP के कई जिलों तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का जारी किया अलर्ट

वहीं प्रदेश के जिन 20 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। उनमें इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, मथुरा, महोबा, ललितपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी ,मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली शामिल हैं। इन जिलों में गर्म पछुआ हवाएं चलने की संभावना है। दिन में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- UP के 23 जिलों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताया अनुमान