आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। माफियाओं के आपराधिक तंत्र को तोड़ने व उनको आर्थिक तौर पर तगड़ी चोट देने लिए कमिश्नरेट पुलिस की 48 टीमों ने शहर में बनें माफियाओं व उनके गुर्गों व शरणदाताओं के संभावित 42 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी गोमतीनगर व महानगर जैसी कॉलोनियों के अलावा हजरतगंज के पॉश इलाकों से लेकर पुराने लखनऊ की तंग गलियों तक में की गयी है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान माफियाओं से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 21 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर मंगलवार देर रात तक विभिन्न स्थानों पर पूछताछ कर रही थी। साथ ही पुलिस की टीमों को इस बड़ी कार्रवाई के दौरान तीन पिस्टल, दो दर्जन कारतूस व खोखे, जनता के लिए प्रतिबंधित पांच वायरलेस सेट, बुलेट प्रूफ जैकेट, बुलेट प्रूफ कार बम बनाने के लिए काम में आने वाली टिफिन, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, रेलवे व अन्य विभागों से जुड़े ठेकेदारी से संबंधित कागजात के अलावा तमाम आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं।
वहीं इस बारे में पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि आज कमिश्नरेट लखनऊ में एक साथ जितने भी चर्चित माफिया गैंग उन पर कार्रवाई की गयी हैं। इनमें मुख्तार अंसारी गैंग के अलावा सीरियज किलर सलीम, रूस्तम, सोहराब गैंग खान मुबारक, गैंग अन्नू त्रिपाठी गैंग, मुन्ना बजरंगी गैंग व सुरेंद्र कालिया के गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़ें- एलडीए की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी कि दो बिल्डिंगों को डेढ़ घंटें में कर दिया जमींदोज
इन गैंग से जुड़े जितने भी लोग है जो यहां अपराध कर रहे हैं या उन्हें पनाह देते हैं या फिर लोगों को धमकाकर जमीन आदि का धंधा करते हैं। इसकी सूचना कुछ दिनों से पुलिस इकट्ठा कर रही थी और आज एक साथ 42 जगाहों पर छापेमारी की गयी है। इसके लिए पुलिस की 48 टीमें बनाई गयीं थीं, जिन्हें डीसीपी लीड कर रहे थे।
कमिश्नर के अनुसार इसमें अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 21 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनसे बहुत अधिक जानकारी मिली है।
सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में प्रमुख रूप से अभिषेक बाबू है ये बहुत चर्चित है और इस पर 14 मुकदमें दर्ज हैं। बाबू पूरे ट्रांस गोमती क्षेत्र में मुख्तार अंसारी के नाम पर जमीन का काम करता है। लोगों का घमकाना और नए लोगों को अपराध जगत में आगे बढ़ाने में भी इसका खास हाथ है। इसके पास से दो पिस्टल 24 खोखे और कारतूस मिलें हैं।
जानकारी के अनुसार डीसीपी पूर्वी चारू निगम की टीम ने ट्रांस गोमती क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अलीगंज निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बाबू सिंह को विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया है। बाबू कई साल से मुख्तार के लिए काम कर रहा था।
वहीं बाहुबली मुख्तार के खास प्रदीप सिंह की तलाश में गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट के एक फ्लैट में दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस को मौके से एक बुलेटप्रूफ जैकेट, पांच वायरलेस सेट और बैटरी जरूर मिलीं। ये वायरलेस सेट आम जनता के उपयोग के लिए प्रतिबंधित हैं। इन पर पुलिस की फ्रीक्वेंसी भी कैच की जा सकती है। यह पूरी तरह से अवैध है। ऐसे सेट और बुलेटप्रूफ जैकेट प्रदीप सिंह के ठिकाने पर कैसे पहुंचे? इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस बीच पुलिस ने बाबू सिंह के अलीगंज स्थित घर पर छापा मारा गया तो वहां से दो पिस्टल और 24 खाली टिफिन बरामद हुए। पुलिस आयुक्त का कहना है कि बाबू सिंह के घर से बम बनाने के सामान भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें- LDA में पत्नी के बंगले की सुनवाई के बाद बोले सांसद अफजाल अंसारी, संविधान पर पूरा भरोसा, मीडिया पर नाराजगी जताकर कहीं ये बात
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसके अलावा आशियाना निवासी गुड्डू गैस वाले को गिरफ्तार किया गया है। यह भी मुख्तार अंसारी गैंग के लिए काम करता है। इसके अलावा सोहराब रूस्तम गैंग का आकाश गिरफ्तार हुआ है। शाहजादे कुरैशी भी आज पकड़ा गया है इसका नाम दिल्ली की बहुत चर्चित लूट में भी नाम आया था। इस तरह कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके 11 के पास से कुल तीन पिस्टल, 30 राउंड खोखे व कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा विधायक को मारी गोली, भर्ती, खनन माफियाओं पर संदेह, गनर सस्पेंड
कमिश्नर के अनुसार आकाश नाम के बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अन्य चीजों के अलावा थर्माकोल के बड़े-बड़े डिब्बे और इंजेक्शन मिलें हैं। इनका इस्तेमाल आकाश अवैध रूप से खून की सप्लाई करने के लिए करता था। साथ-साथ हमें इनके पास से बेहद भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला है।
लखनऊ में बिल्कुल नहीं चलेगी माफियागिरी
साथ ही कमिश्नर ने बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लखनऊ में माफियागिरी बिल्कुल नहीं चलेगी। जिन लोगों के भी नाम बदमाशों को पनाह देने व उनके साथ शामिल होने में आएंगे और उनके खिलाफ भी गैंगस्टर व अन्य एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के साथ ही संपत्ति भी जब्त की जाएगी।