आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी पिछले 22 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार पदों की भर्ती में ओबीसी वर्ग को नियमानुसार 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया, बल्कि चार फीसदी से भी कम आरक्षण मिला। इसी तरह एससी वर्ग को भी 21 फीसदी आरक्षण नहीं मिलने का आरोप लगाया। अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों ने पांच कालिदास मार्ग का घेराव किया।
अभ्यर्थियों ने आरक्षण में घोटाले का आरोप लगाते हुए आज रोते-बिलखते ‘योगी जी न्याय दो’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। वहीं, कुछ अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय पहुंच गए और सड़क पर बैठकर-लेटकर न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान सीएम आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने माहौल बिगड़ता देख, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों खदेड़ दिया और बसों में भरकर धरना स्थल (इको गार्डन) भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षण घोटाले से आहत होकर एक अभ्यर्थी ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। अभ्यर्थी को बचाने के लिए गोमती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती में खाली सीटें भरने की मांग को लेकर CM आवास पहुंचे अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
वहीं, दूसरी और भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि झड़प में एक महिला अभ्यर्थी का हाथ टूटा। वहीं, कई अभ्यर्थी बेहोश हो गए तो कई को चोटें भी आई है। पुलिस ने अभ्यर्थियों को घसीटकर बस में भरा और धरना स्थल (इको गार्डन) भेज दिया।
बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते हुए पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिन इन्हीं अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हुआ था। आज फिर वे अपना हक मांगने सीएम आवास पर पहुंचे।