आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एकाएक जमीदोज होने वाली बिल्डिंग की जांच शुरू होने जा रही है। मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब के आदेशा पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भवन निर्माण की क्वालिटी की जांच के लिए गांधीनगर (गुजरात) की नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से संपर्क किया है। यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की टीम सोमवार देर शाम तक लखनऊ पहुंच कर भवन निर्माण की जांच शुरू कर देगी।
यह भी पढ़ें- राकेश सिंघल पर मुकदमें से नाराज व्यापारी संगठन ने कहा, सरकारी विभागों ने शोषण किया तो ठप कर देंगे व्यावसायिक गतिविधियां
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक भवन गिरने के कारण बगल में भूखण्ड संख्या-55 पर निर्मित भवन को क्षति पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए भवन के स्ट्रक्चर की जांच कराना अति आवश्यक है। वरना लोगों की जानमाल को खतरा हो सकता है। इसके दृष्टिगत प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा भूखण्ड संख्या-55 पर बने भवन को आज अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में एकाएक जमीदोज हुई तीन मंजिला बिल्डिंग, सात की दर्दनाक मौत, 28 घायल
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्लॉट नंबर 54 पर बनें भवन के गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। जिसके लिए नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधी नगर, गुजरात से समन्वय स्थापित किया गया है। यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की टीम कल लखनऊ पहुंच जाएगी। विशेषज्ञों के माध्यम से भवन का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा, जिसमें लोक निर्माण विभाग के दक्ष इंजीनियरों की टीम भी शामिल रहेगी।
यह भी पढ़ें- गली में तन गया सात मंजिला अवैध अपार्टमेंट, फ्लैट भी बिके, तब आई LDA को सीलिंग की याद, “जनता पर गर्म, अपनों पर करम वाली कार्रवाई से उठे सवाल
स्ट्रक्चरल ऑडिट होगा जरूरी
आज प्रथमेश कुमार ने यह भी बताया कि एलडीए बहुमंजिला भवनों में सुरक्षा के दृष्टिगत समय-समय पर स्ट्रक्चरल ऑडिट की प्रक्रिया को अनिवार्य किया जाएगा। जिसके संबंध में प्राधिकरण बोर्ड द्वारा पूर्व में अनुमोदित प्रस्ताव में शासन से मंजूरी ली जाएगी। साथ ही स्ट्रक्चरल ऑडिट के काम में दक्ष व अनुभवी संस्थाओं को सूचीबद्ध कर भवनों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने वाले भवन स्वामियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।