आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नोटबंदी के कई महीने बाद भी काली कमाई वालों का स्टॉक अभी तक खत्म नहीं हो सका है। पुलिस की छापेमारी और चेकिंग में रह-रहकर यह बात सामने आ रही है। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर पुलिस ने एक कार से 98 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद करने के साथ ही तीन लोगों को धर दबोचा। बरामद रुपए एक मोबाइल व्यापारी के बताए जा रहे हैं। पुलिस घटना के संबंध में आयकर विभाग को सूचना देने के साथ ही मोबाइल व्यापारी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े- अब सफाई के दौरान नाले में मिले लाखों रुपए के पुराने नोट
एसएसपी दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि गाजीपुर कोतवाली के कार्यवाहक इंचार्ज अमित तिवारी अपने सहयोगियों के साथ सुबह करीब दस बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शालीमार चौराहे के पास से एक आर्टिगा कार (संख्या UP32 HP 6712) गुजरने वाली है जिसमें पांच सौ की पुरानी नोटें हैं।
यह भी पढ़े- पुलिस की चेकिंग में साढ़े सात करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया शराब कारोबारी
जिसपर पुलिस ने शालीमार चौराहे पर घेराबंदी कर सामने से आ रही उक्त कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 98 लाख की पुरानी करेंसी बरामद हुई, सभी नोट पांच सौ की थी। पुलिस ने करेंसी कब्जे में लेने के साथ ही कार में मौजूद विकास नगर के कुर्सी रोड निवासी विकास, गुडंबा के कल्याणपुर के विपिन मिश्रा और आईआईएम रोड निवासी अजय कुमार को धर दबोचा।
यह भी पढ़े- यहां तो काटने के बाद बोरे में भरकर जला दिए गए, 500 और 1000 के नोट
पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि बरामद नोट कल्याण पुर निवासी योगेश अग्रवाल के हैं। उन लोगों को मामूली कमीशन के बदले नोटों को सिर्फ चारबाग तक पहुंचाने का काम सौंपा गया था। बताया जा रहा है योगेश की श्री राम टॉवर में मोबाइल की दुकान है।
अमित तिवारी ने बताया कि योगेश अग्रवाल की तलाश की जा रही है उसके मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा कि पुराने नोटों को कहां भेजा जा रहा था साथ ही नोट का असली मालिक कौन है।
यह भी पढ़े- नाले में बहते मिले 1000 व 500 के हजारों नोट, पाने के लिए कूद पड़े लोग
वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो योगेश की भाजपा में अच्छी पैठ होने के चलते पुलिस कड़ाई से कदम नहीं उठा पा रही है, कहा यह भी जा रहा है कि नोटों के पकड़े जाने के बाद भाजपा के एक विधायक ने पैरवी के लिए पुलिस को फोन भी किया था।