आरयू वेब टीम।
देश की सबसे बड़ी दो नोटों पर बैन लगने के बाद मंगलवार की रात से मचा हंगामा आज भी पूरे देश में दिनभर जारी रहा। नोट को लेकर कई जगाहों से बवाल और हिंसा की खबरे आती रही। कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत भी हो चुकी है। इन सबके बीच बरेली जनपद से एक अनोखी खबर सामने आई है।
यहां के सीबीगंज में पारसा खेड़ा रोड पर कुछ लोग बोरों में 500 और 1000 के नोटों के टुकड़े लेकर पहुंचे। क्षेत्रिय लोग कुछ जान पाते उससे पहले ही टुकड़ों में आग लगाकर फरार हो गए। कुछ देर में लोगों ने आग में नोट जलती देखी तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आग बुझाने के साथ ही बचे हुए टुकड़ों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है। इस बारे में पुलिस ने रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया हैं कि घटना वाले ही इलाके की एक कंपनी के कर्मचारियों ने नोट को काटने के बाद जलाया था। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस साफ-साफ कुछ कहने से बच रही है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि नोटों के अवशेष की जांच की जा रही है जिससे कि उनकी प्रामाणिकता का पता चल सके। इसके अलावा घटना को अंजाम देने वालो को भी तलाश जा रहा है।