आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उन्हें सुनने आयी जनता इस चुनाव में जातिवादी, सम्प्रदायवादी, भ्रष्टाचारवादी और माफियाराज भरी राजनीति की जमीन को बंजर बना देगी। भाजपा के पक्ष में जिस प्रकार से एकतरफा मतदान हो रहा है उसके कारण विपक्षी नेताओं ने अपना संयम खो दिया है और उनकी भाषा के बोल बिगड़ गए हैं।
साथ ही कहा कि जनता से झूठे वायदे कर सत्ता में काबिज होना विपक्षी दलों की फितरत रही है। सत्ता में आने के बाद ये सिर्फ निजी स्वार्थ साधने में लिप्त हो जाते रहे हैं। लोग इनकी इस फितरत से भलीभांति वाकिफ हो चुके हैं, इसलिए इस बार उन्हें जनता कड़ा सबक सिखाने जा रही है। दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि विपक्षी दलों के नाम भले ही अलग-अलग हैं पर ये सब अंदर से मिले हुए है और इनका एकसूत्रीय कार्यक्रम जनता को आपस बांटकर सत्ता में काबिज होने का है। इसके लिए वे भाजपा के खिलाफ तरह-तरह के षडयंत्र भी कर रहे है पर जनता उनके झांसे में आनेवाली नही है।
माफियाओं के चलते पलायन को मजबूर थे लोग
वहीं विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी दलों के शासन में अपराध, माफियाराज और भ्रष्टाचार खूब फला फूला है इसलिए, आज भी वह लोगों की रूह कंपा देता है। उन सरकारों में अपराधी और माफियाओं के चलते लोग पलायन तक करने को मजबूर थे और निर्दोष लोगों के मकानों पर कब्जा करके माफिया अपनी आलीशान कोठी बनाया करते थे। आज यूपी में बुलडोजर माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गरीबों की जमीन पर बनाए गए मकानों को जमींदोज कर रहा है। इन जगहो पर सरकार गरीबों के आशियाने बनवा रही है।
यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले CM योगी, BJP के एक हाथ में विकास तो दूसरे में बुलडोजर, विपक्ष पर भी साधा निशाना
व्यापारियों से मांगी जाती थी जेल से ही रंगदारी
इतना ही नहीं पिछली सरकारों में ऐसा भी समय था जब व्यापारियों से जेल से ही रंगदारी मांगी जाती थी। उत्तर प्रदेश में व्यापार करना मुश्किल हो गया था तथा निवेशकों ने उत्तर प्रदेश से मुंहमोड लिया था। पिछली सरकार में तो हाल यह था कि निवेशक सम्मेलन तक उत्तर प्रदेश के बाहर आयोजित कराना पड़ा था, लेकिन अब भाजपा सरकार ने पांच साल में माहौल बदल दिया है। जमीन पर कब्जे, रंगदारी और फिरौती मांगने का दुस्साहस अब कोई नही कर सकता है। निवेशक उत्तर प्रदेश में आकर न केवल निवेश करने की इच्छा जताने लगे है बल्कि निवेश जमीन उतरने लगा है।
मुफ्त बिजली देने की कर रहे हास्यास्पद बात
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष आजकल तरह-तरह की झूठी घोषणाएं करने में जुटा हुआ है। जिनके शासन में उत्तर प्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था और जो लोग बिजली नही दे पाए थे वे आज मुफ्त बिजली देने की हास्यास्पद बात कर रहे हैं। ये वहीं लोग हैं जिन्होंने मकान देने के नाम पर 27 लाख फार्म भरवाकर कुछ हजार लोगों को भी मकान नही दिये थे।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। किसानों को सिचाई के लिए बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।