बोले केशव मौर्या, कांग्रेस ने हमेशा किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त

केशव मौर्या

आरयू ब्‍यूरो, लखऊ। राहुल गांधी को कोर्ट से मिली सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री के अपमान को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। केशव मौर्या ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने का काम किया है। प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी के जीजा, दीदी और मम्मी को सहन नहीं हो रहा है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केशव मौर्या ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजनीति में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। कांग्रेस देश में भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बनकर उभरना चाहती है।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डिप्‍टी सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी का आचरण रहा है कि पिछड़े वर्ग का वोट लेकर सरकार बनाना और उसके बाद उन्हीं का शोषण करना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यूपी में 80 सीट बीजेपी को मिलेगी और वहीं देश में भाजपा को 400 सीट मिलेगी। आगे कहते है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया होगा और फिर राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे बताएं कि यूपीए सरकार में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया। पीएम मोदी को लेकर डिप्टी सीएम कहते है कि मोदी के पिछड़े वर्ग के होने की वजह से कांग्रेस और गांधी परिवार उनका अपमान करता है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, मिली जमानत

केशव मौर्या ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहते है कि पार्टी को शताब्दी साल 2047 तक सरकार नहीं बन सकती। देश के बाहर तो राहुल गांधी देश के ही खिलाफ बयानबाजी करते हैं। फिलहाल कांग्रेस भ्रष्टचार की संरक्षक बन गई है। इसी वजह से राहुल गांधी को देश के पिछड़े वर्ग को जवाब देना चाहिए क्योंकि जनता प्रधानमंत्री मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

यूपी में नहीं खुलेगा किसी का भी खाता

राहुल गांधी को मिली सजा को लेकर डिप्टी सीएम का कहना है कि माननीय न्यायालय ने सजा सुनाई है, जिसको स्वीकार करना चाहिए। अगर वह उसके खिलाफ एक शब्द भी बोलेंगे तो यह न्यायालय का अपमान होगा। आगे कहते है कि अब यूपी में तो कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला फिर चाहे मम्मी, दीदी या भैया कोई भी चुनाव लड़ें कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी ही नहीं देश-प्रदेश के 50 फीसदी से अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान किया था। इस वजह से लोगों के दिलों में घाव लगा था। मगर न्यायालय के फैसले ने इस घाव पर मरहम लगाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द