जनसभा में बोले CM योगी, BJP के एक हाथ में विकास तो दूसरे में बुलडोजर, विपक्ष पर भी साधा निशाना

इंसेफेलाइटिस
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/शाहजहांपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार दोहरी रफ्तार से काम कर रही। साथ ही शाहजहांपुर में कराए गए विकास कार्यों को विस्तार से सामने रखा। इस दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम ने जनता से अपील कर कहा कि कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रचार करने वालों, अपराध को बढ़ावा देने वालों, माफियाराज को बढ़ाने वालों को वोट न दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के एक हाथ में विकास है और दूसरे में बुलडोजर भी है, विकास के साथ-साथ बुलडोजर भी चलाएंगे।

ददरौल के भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थन में कांट के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने हम विकास की बात करते हैं और ये मजहब की बात करते हैं। मैं गन्ने की बात करता हूं और ये जिन्ना की बात करते हैं। योगी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा, सपा, बसपा, कांग्रेस सिर्फ परिवार के लिए जीने वाली पार्टी है। आज प्रदेश में दंगाई दंगा करने से डर रहे हैं। हम अपराध को राज्य से पूरी तरह समाप्त कर देंगे।

यह भी पढ़ें- सपा के 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM योगी का सवाल, जब बिजली ही नहीं आएगी तो फ्री में कैसे देंगे

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, विकास योजना का लाभ सभी को दिया जा रहा है। यूपी में पांच साल पहले बिजली नहीं मिलती थी, लेकिन आज राज्य में 24 घंटे बिजली मिल रही है। योगी ने कहा, डबल इंजन की सरकार में राशन का भी डबल डोज दिया जा रहा है। इतना ही नहीं शाहजहांपुर में 30 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। सपा ने पांच साल में 18 हजार लोगों को भी मकान नहीं दिए, जबकि हमने अकेले शाहजहांपुर में 45 हजार 950 मकान दिए।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले, पांच साल में नहीं हुआ एक भी दंगा