आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी की धमाकेदार जीत पर राज्य के वोटरों का धन्यवाद दिया। पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं आतंकवादी नहीं हूं, सच्चा देशभक्त हूं… पंजाब की जनता ने इस बात का सबूत दे दिया है… पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया…वी ऑल लव यू पंजाब… सुखबीर बादल, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू और चन्नी साहब सब हार गए… पंजाब में आप की जीत के साथ शहीद-ए-आजम भगत सिंह का सपना पूरा हो रहा है।”
केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि भगत सिंह ने एक बार कहा था कि आजादी मिलने के बाद अगर हमने सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं होगा। दोस्तो दुख की बात है कि पिछले 75 साल से इन पार्टियों और नेताओं ने अंग्रेजों वाला सिस्टम रखा हुआ था। यह लोग देश को लूट रहे थे। कोई भी स्कूल और अस्पताल नहीं बनाए। लोगों को जानबूझकर गरीब रखा गया।
सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले सात सालों में अंग्रेजों वाला सिस्टम बदला है। हमने ईमानदार राजनीति की और लोगों के काम की शुरुआत की है। अब स्कूल बनने लगे हैं, गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है। बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा होने लगा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है, यह सभी लोग एकसाथ मिलकर आज देश को आगे बढ़ने से रोकना चाहते है।
यह भी पढ़ें- #PunjabElectionLive: AAP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, पटियाला से कैप्टन हारे, सिद्धू ने मानी हार
‘केजरीवाल ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करेंगे। ऐसे में हम स्टूडेंट को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा। यूपी में क्रांति आई थी और अब पंजाब में क्रांति हुई है। अब पूरे देश में क्रांति लाने का समय आ गया है। उन्होंने सभी महिलाओं, युवाओं और किसानों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी की हार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘चन्नी को ऐसी उम्मीदवार ने हराया है जो मोबाइल रिपेयर शॉप में काम करती है।’
बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव की सभी 117 सीटों पर अब तक सामने आए रुझानों में आम आदमी पार्टी ने 91 सीटों पर बढ़त हासिल की है जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को केवल 19 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है। अकाली दल को केवल चार और भाजपा को दो सीटों पर बढ़त हासिल हुई है।