#PunjabElectionLive: AAP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, पटियाला से कैप्टन हारे, सिद्धू ने मानी हार

पंजाब में बहुमत का आंकड़ा

आरयू वेब टीम। पंजाब में मतगणना में आम आदमी पार्टी का दबदबा साफ नजर आया। रुझानों में आप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और कांग्रेस के कई कद्दावर नेता पिछड़ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने 117 में से करीब तीन चौथाई सीटों पर बढ़त बना ली है। उधर पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह 13 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हार गए हैं। वहीं आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान का घर भी सजकर तैयार है और उनके घर समर्थकों का हुजूम उमड़ा।

पंजाब चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत के साथ आप के उत्साही कार्यकर्ता और समर्थक पंजाब के साथ यूपी व दिल्‍ली में भी नाच-गाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे हैं। चंडीगढ़, अमृतसर और नागपुर तक भी जश्न मनाया जा रहा।

पंजाब चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि हम लोग ‘आम आदमी हैं’ और ‘आम आदमी’ जब उठता है तो बड़ों-बड़ों के सिंहासन डोलने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत के इतिहास में आज का दिन काफी अहम है। इस जीत के साथ आप अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। देश में आप कांग्रेस का विकल्प बनेगी।’

यह भी पढ़ें- #UPElectionResultLive: उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर प्रचंड बहुमत की ओर, दूसरे नंबर पर चल रही सपा

इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने हार मान ली है। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जनता की आवाज भगवान की आवाज है…पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं…आम आदमी पार्टी को बधाई!’

यह भी पढ़ें- AAP की गारंटी: यूपी की सत्‍ता में आए तो 300 यूनिट बिजली, 50 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्‍ता देने समेत उठाएंगे ये कदम