आरयू वेब टीम। पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने जनता से किए अपने वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसी के तहत राज्य में मान सरकार ने मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पंजाब में एक जुलाई से हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। शनिवार को सीएम भगवंत मान ने इसकी औपचारिक घोषणा की।
दरअसल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था। पंजाब में दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। औद्योगिक और व्यापारिक बिजली कनेक्शन के भी दाम नहीं बढ़ेंगे। दो किलोवॉट तक के सभी परिवारों का 31 दिसंबर 2021 तक बिल माफ होगा। दिल्ली के बाद पंजाब देश का दूसरा राज्य बन गया है, जहां बिजली फ्री होगी।
भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने शनिवार को अपने शासन का एक महीना पूरा किया। मान पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके थे। इससे एक दिन पहले सूबे के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, बिजली सचिव दिलीप कुमार और पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के सीएमडी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अरविंद केजरीवाल बैठक करके चर्चा कर चुके थे।
वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को जालंधर में कहा था कि 16 अप्रैल को ‘खुशखबरी’ दी जाएगी। पंजाब पहले से ही कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली मुहैया करा रहा था। प्रदेश में सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें- CM भगवंत मान ने PM मोदी से मुलाकात कर पंजाब के लिए मांगा एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज
बता दें कि 29 जून, 2021 को अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ ही पुराने घरेलू बिलों पर लंबित राशि को माफ कर दिया जाएगा। राज्य पहले से ही कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली प्रदान करता है और सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे परिवारों (2016 में शुरू की गई एक योजना) को 200 यूनिट मुफ्त देता है। इसके अलावा सरकार ने 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रतिमाह देने वादा भी किया है। पंजाब में बिजली की मांग पहले ही करीब 8,000 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। धान की फसल बोने के दौरान मांग लगभग 15,000 मेगावाट तक बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- पंजाब के विधायकों को केजरीवाल कि चेतावनी, बेइमानी व जनता से बदतमीजी नहींं कर सकता बर्दाश्त