यूथ कांग्रेस की मांग, कोरोना से हुई मौतों की हो उच्‍च स्‍तरीय जांच, आंकड़े छिपाकर मोदी सरकार ने किया जनता के साथ धोखा

यूथ कांग्रेस
प्रेसवार्ता करते यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। डब्‍ल्‍यूएचओ द्वारा भारत में हुई कोरोना से मौतों के आंकड़े पेश करने के बाद मोदी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। रविवार को यूथ कांग्रेस ने कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को कम बताने को देश की जनता के साथ धोखा बताया है। साथ ही इस मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की है।

आज लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस पूर्वी यूपी के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय व पश्चिम के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा है कि जहां एक ओर विश्‍व स्वास्थ्य संगठन कोरोना से भारत में 47 लाख से अधिक लोगों की मौतों को आंकड़ा जारी कर रहा है। वहीं मोदी कोरोना से मौतों के आंकड़ों को कम बताने के साथ इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए मौतों के आंकड़ों को गलत बताया है, जो देश की जनता के साथ धोखा है।

कनिष्क ने कहा कि डब्‍ल्‍यूएचओ के कोरोना से भारत में हुई मौतों के आंकड़े जारी करने के बाद मोदी सरकार का कोरोना रोकने के प्रयास का दावा कभी पूरी तरह फर्जी साबित होकर उसकी नाकामी को जाहिर करता है। साथ ही इससे यह बात भी साफ होती है कि मोदी सरकार ने न सिर्फ कोरोना को रोकने के लिए तत्‍परता से प्रयास नहीं किया बल्कि, मौतों के आंकड़े छिपाकर अपनी विफलताओं को भी छिपाने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के WHO के 47 लाख वाले आंकड़े पर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा, बोले, विज्ञान नहीं बोलता झूठ

वहीं ओमवीर यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों को छिपाना देश की जनता के साथ धोखा है। उसे सच सामने लाना चाहिए। उन्‍होंने आगे कहा कि युवा कांग्रेस मांग करती है कि कोरोना महामारी के दौरान देश में हुई मौंतों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिससे की जनता के सामने सच आ सके।

प्रेसवार्ता में से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तनु यादव व मोहित चौधरी तथा प्रदेश महासचिव अवनीष शुक्ला, शिवम त्रिपाठी, प्रदेश सचिव रविंद्र लोधी, मुकेश अवस्थी, लखनऊ जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी व इमरान अहमभ भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं कर सकते किसी को मजबूर, दुष्प्रभाव का ब्योरा भी करें सार्वजनिक