आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में विधानभवन के सामने गुरुवार को नाराज चल रहे युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की। उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको बचा लिया, लेकिन इस दौरान धक्का-मुक्की में उसकी स्कूटी जलकर खाक हो गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इस संबंध में हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी निवासी जितेन्द्र पाठक ने गुरुवार शाम लगभग चार बजे विधानसभा के सामने स्कूटी से आकर स्कूटी में आग लगा लिया। वहां मौजूद पुलिस ने उसको बचाया। इसके बाद आत्मदाह निरोधी दस्ते द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाई गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि व्यक्ति का पैर जला है। वहीं, बचाव के दौरान लगी आग से स्कूटी पूरी तरह जल गई है।
पुलिस के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी में युवक का मुकदमा दर्ज है। जिसकी चार्जशीट न्यायालय में दाखिल है। उस मुकदमे में पीड़िता को मजिस्ट्रेट द्वारा पिता के पक्ष में बयान नहीं देने के कारण ये कृत्य किया गया है, जबकि युवक की बेटी अपनी स्वेच्छा से शेल्टर होम में है। वहीं, पॉक्सो कोर्ट के सामने बेटी ने इनके साथ न जाने का बयान दिया है। इनके द्वारा पूर्व में भी दो बार इस तरह का प्रयास किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- सिपाही पर जबरन शादी कर प्रताड़ना का आरोप लगा महिला ने बच्ची के साथ विधानसभा के सामने की आत्मदाह कि कोशिश
मालूम हो कि, लखनऊ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तीसरे सीजन की शुरुआत करने आ रहे हैं। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसे में विधानभवन के ठीक सामने आत्मदाह की कोशिश ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।