आरयू संवाददाता, हापुड़। यूपी के हापुड़ में केमिकल फैक्टरी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्टीम बॉयलर फटने से कई मजदूर झुलस गए हैं। इस हादसे में नौ मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दमकल विभाग की गाड़ी व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया है। वहीं स्थिती को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिले के धौलाना क्षेत्र के यूपीआईडी की फैक्ट्री में शनिवार दोपहर बाद अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। तेज धमाके के साथ फटे बॉयलर से आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में नौ मजदूर जिंदा जल गए हैं, जबकि 19 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- UP: पॉलिटेक्निक कॉलेज के किचन में ब्लास्ट से 13 छात्र समेत 15 झुलसे, दो की हालत गंभीर
वहीं मौके पर पहुंची हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मीडिया बात करते हुए बताया कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की मान्यता थी, लेकिन अब ये जांच का विषय है कि यहां क्या चल रहा था। अब तक 19 लोग घायल हैं और नौ लोगों की मृत्यु हुई है। मामले में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच कमेटी का गठन होगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी।