RRB-NTPC परीक्षार्थियों की समस्याओं को लेकर वरुण गांधी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, दिए सुझाव

वरुण गांधी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है। भाजपा सांसद ने कहा कि रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा प्रारंभ होने जा रहीं है, जिसमें देश के कई लाख युवा सम्मिलित होंगे। ‘कई सारे अभ्यर्थियों ने पिछले कुछ दिनों में विभिन्न माध्यमों से मुझसे संपर्क किया है। पहले तो मैंने अपने सीमित संसाधनों से लोगों की सहायता करने की कोशिश की परन्तु इन परिक्षार्थियों से बात करके समझ आया की इस समस्या के कई पहलू हैं और इनके समाधान के लिए सरकारी तंत्र की आवश्यकता होगी। इन समस्याओं को लेकर मेरे कुछ सुझाव आपके संज्ञान में लाना हैं।’

रेल मंत्री को सुझाव देते हुए भाजपा सांसद ने कहा है कि अधिकतर अभ्यर्थी अमूमन निम्न एवं निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। साथ ही कहा कि अभ्यर्थियों को मान्य पहचान पत्र के साथ मुफ्त यात्रा या रेल किराए में रियारत जैसी सुविधा देने की मैं मांग करता हूं।

भाजपा सांसद आगे लिखते हैं कि ग्रीष्म कालीन छुट्टियों के कारण रेलवे के टिकट पूर्व में ही आरक्षित हो चुके हैं, और रेलवे ने परिक्षार्थियों को केवल दस दिन की अवधि देकर उनकी समस्या और बढ़ा दी है। रेलवे द्वारा इन परिक्षार्थियों के लिए मान्य प्रवेश पत्र के साथ विशेष ट्रेनें चलाने या मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी का प्रबंध कर देने से इन्हें काफी मदद मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- युवक की आत्महत्या पर वरुण गांधी का सवाल, मेहनतकश युवाओं की आवाज आखिर कब सुनेगी सरकार

भाजपा सांसद ने अपने लेटर में कहा कि, ‘समस्याएं कई हैं, जिसका समाधान आपके प्रयास से ही संभव है श्रीमान, रेलवे ने परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों का चयन 1000 से 2000 किलोमीटर दूर के शहरों में किया है। कई परीक्षा केन्द्रों के लिए सीधी ट्रेन भी नहीं है, जो इन परिक्षार्थियों, खास कर महिला अभ्यर्थियों, के लिए एक बड़ी समस्या है। आपसे निवेदन है कि भविष्य में रेलवे द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में परिक्षार्थियों को उनके गृह राज्य या आसपास के पड़ोसी राज्यों में या 100 से 200 किलोमीटर के दायरे के अंदर परीक्षा केंद्र आंवटित किए जाएं।

लेटर के अंत में वरुण गांधी ने लिखा है कि, ‘मुझे आशा है कि मेरे द्वारा उल्लेखित सभी सुझावों पर आप सकरात्मक निर्णय लेंगे एवं भविष्य में रेलवे द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में इन सभी सुझावों को अमल में लाने की कृपा करेंगे।’

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी पर वरुण गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा कहां गया 60 लाख पदों के लिए आवंटित बजट