आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना का बढ़ता संक्रमण एक बार फिर तेवर दिखा रहा है। स्थिति ये है कि देशभर में कोरोना के मामलो में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र के हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 7,240 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी अवधी में आठ लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को साझा किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,345 डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.72 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,26 तक पहुंच गया है। मंत्रालय के अनुसार,डेली पॉजिटिविटी रेट 1.67 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई है, लेकिन सबसे ज्यादा इस समय महाराष्ट्र डरा रहा है।
इसके अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जैसे कि कर्नाटक और तमिलनाडु। इसके अलावा कल मिजोरम में भी कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं। स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को एक्सई वेरिएंट को लेकर सतर्कत रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना केस में 41 प्रतिशत इजाफा, देश में 24 घंटे के दौरान सामने आए 5,233 संक्रमित
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को मरीजों के उपचार, दवाओं और औषधियों की उपलब्धता पर भी खास ध्यान देने को कहा है। बता दें कि कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को ओमिक्रोन वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 से जोड़ कर देखा जा रहा है और दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना का ये वेरिएंट अति संक्रामक है और लोगों में तेजी से फैल सकता है।