राहुल पर हमले पर बोले अखिलेश, यूपी में ‘बंदूकबाज’ तो गुजरात में हैं ‘पत्‍थरबाज’

छोटे लोहिया
जयंती पर छोटे लोहिया को पुष्प अर्पित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध स्व. जनेश्‍वर मिश्र की 85 वीं जयंती के मौके पर जनेश्‍वर पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधने के साथ ही अपने सरकार में किए गए कामों का भी गुणगान किया।

छोटे लोहिया पुष्‍प अर्पित कर याद करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार में कहा जाता था कि सपाई गुंडे हैं, जमीन कब्‍जा कर रहे हैं, भाजपा सरकार बताएं कि अब कौन गुंडा गर्दी कर रहा है और कौन जमीन के अवैध कब्‍जे में लगा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार सौ दिन विश्‍वास के कहती है तो वह बताएं कि गुंडागर्दी और अराजकता से भरे यही दिन क्‍या सौ दिन विश्‍वास के हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के जनेश्‍वर पार्क पहुंचने से पहले एलडीए ने उतरवाया 207 फुट ऊंचा झंडा

वहीं राहुल गांधी की कार पर शुक्रवार को हुए हमले को लेकर पत्रकारों के सवाल पर अखिलेश यादव ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाले फिल्‍म का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में ‘बंदूकबाज’ हैं और गुजरात में ‘पत्‍थरबाज’। वहीं सपा एमएलसी के पार्टी छोड़ने की बात पर अखिलेश ने कहा कि आम का सीजन जाने के बाद भाजपा हमारे एमएलसी तोड़ रही है, यह भी एक तरह की पत्‍थर बाजी ही है। वहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है, उनका पहले से ही भाजपा से लगावा था। हमारी पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का अमित शाह पर निशाना, भोजन को जाति से जोड़ना घटिया मानसिकता का प्रदर्शन

पूर्व मुख्‍यमंत्री एक्‍सप्रेस वे, मेट्रो, जनेश्‍वर पार्क समेत अपनी सरकार की अन्‍य उपलब्धियों को गिनाते हुए सवाल उठाए कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार ने कौन सा उल्‍लेखनीय काम किया है। तीन साल केंद्र सरकार क्‍या उनके मुकाबले एक्‍सप्रेस वे बनवा सकी। प्रदेश सरकार तो सिर्फ कमियां ही निकालने में लगी है।

वहीं अखिलेश यादव ने छोटे लोहिया को याद करते हुए कहा कि जनेश्‍वर मिश्र का समाजवाद को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सराहनीय योगदान रहा। केन्द्र में कई सरकारों में मंत्री रहने के बावजूद निजी संपत्तियों और भ्रष्टाचार से दूर रहकर न सिर्फ उन्‍होंने बेदाग जिंदगी जी बल्कि सांप्रदायिकता और पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ वे हमेशा संघर्षशील भी रहे।

सपा
जनेश्वर पार्क में विरोधियों पर हमला बोलते अखिलेश यादव साथ में सपा के अन्य दिग्गज

बेहद सादगी से निपटा कार्यक्रम

कभी एसी वाले स्‍टेज और हजारों कार्यकर्ताओं को अपने अंदर समा लेने वाले विशालकाय पंडाल के बीच छोटे लोहिया की जयंती के लिए गवाह जनेश्‍वर पार्क अखिलेश यादव के आज के सादगी भरे कार्यक्रम का भी साक्षी बना। मात्र डेढ़ फुट की ऊंचाई पर नौ गुणे 12 फुट के बनाए गए स्‍टेज पर सपा के दिग्‍गज अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, राम गोविंद चौधरी, नरेश उत्‍तम पटेल समेत अन्‍य लोगों के साथ बैठे अखिलेश यादव के बोलने के लिए आज माइक तक का प्रबंध नहीं होने के चलते भीषण गर्मी में पसीने से भीगे अखिलेश यादव का भाषण उनके कार्यकर्ताओं के कानों तक भी नहीं पहुंच पा रहा था। हालांकि अपने नेता को सामने देख उत्‍साहित सैकड़ों सपा के कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे। वहीं कुछ अखिलेश को नहीं सुन सकने के चलते मायूस भी हुए।

यह भी पढ़ें- इस्‍तीफा दिलाकर नहीं, चुनाव लड़कर विधायक बनें योगी: अखिलेश

कार्यक्रम के दौरान सपा उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह, देवेन्द्र यादव, जनेश्‍वर मिश्र के भाई तारकेश्‍वर मिश्र, डा0 मधु गुप्ता, एसआरएस यादव, सुनील साजन, रामवृक्ष यादव, गीता सिंह, विकास यादव, मो0 एबाद, फाकिर सिद्दीकी, दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।