चंडीगढ छेड़खानी मामले में IAS अफसर की बेटी ने कहा मैं क्‍यों छिपाऊ मुंह

चंडीगढ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम

चंडीगढ़ में आईएएस अफसर की बेटी के साथ हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे और उसके दोस्‍त के छेड़खानी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अधिकारी की बेटी से छेड़खानी के बाद आम लोग खुद की सुरक्षा के लिए चिंतित है तो वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- आईएएस अधिकारी के मौत की कांग्रेस ने की उच्‍चस्‍तरीय जांच की मांग

वहीं आरोपित को आसानी से जमानत मिलने और छेड़छाड़ के मामले पर मीडिया को अपना बयान देने के लिए सामने आयी पीडिता ने मुंह ढकने से यह कहकर इंकार कर दिया कि मैं क्‍यों मुहं छिपाऊ, चेहरा तो उन्‍हें छिपाना चाहिए जिन्‍होंने यह हरकत की है। पीडि़ता ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह अपनी सुरक्षा खुद करे और अपने साथ कोई न कोई वेपन भी रखें।

आरोपी को आसानी से जमानत मिलने पर बरसे राहुल

आरोपी को गिरफ्तारी के बाद आसानी से छोड़ देने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा  पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के माध्‍यम से कहा कि चंडीगढ़ में युवती के अपहरण के प्रयास और छेड़खानी की वारदात की मैं कठोर निंदा करता हूं। भाजपा सरकार को दोषियों को सजा दिलानी चाहिए ना कि अपराधियों तथा उनकी घटिया मानसिकता का साथ देना चाहिए। यही नहीं कांग्रेस सुभाष बराला को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग भी कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें- IAS अनुराग के मौत की गुत्‍थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच

वहीं दूसरी ओर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने इस मामले में पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सवाल करते हुए ट्विटर पर लिखा साफ है कि इस मामले में कोई आरोपी की सहायता कर रहा है। इस मामले प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष मौन क्यों हैं

यह था पूरा मामला

एक आईएएस की बेटी ने हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्‍त पर आरोप लगाया था कि विकास और उसके दोस्त उनकी कार का पीछा कर रहे थे। साथ ही आरोपियों ने कार का गेट खोलने का भी प्रयास किया। युवती के फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। युवती के आप बीती सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में रिटायर्ड IAS अधिकारी एसपी सिंह के घर असलहे से लैस बदमाशों का धावा