आरयू वेब टीम। बॉलीवुड के दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन बीते दो साल से सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए न्याय की मांग उठ रही। उनकी मौत का जिम्मेदार कथित तौर पर बॉलीवुड माफियाओं को बताया जा रहा।अब सुशांत के केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया के अलावा 34 अन्य आरोपितों के खिलाफ एनसीबी ने आरोप लगाए हैं। रिया पर बॉलीवुड में भारी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगा है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपनी ड्राफ्ट चार्जशीट में रिया और 34 अन्य पर आरोप लगाया है कि वो बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करते थे। इसके अलावा रिया पर सुशांत को जबरन नशे की लत लगाने का भी आरोप लगा है। एनसीबी के मुताबिक रिया शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत सैमुअल, मिरांडा और बाकी कई लोगों से ड्रग्स लिया करती थी और फिर सुशांत को दिया करती थी।
एनसीबी का दावा है कि सुशांत को रिया ही ड्रग्स दिया करती थी और पेमेंट भी खुद ही करती थीं। एनसीबी के चार्ज ड्राफ्ट के मुताबिक मार्च 2020 से सितंबर 2020 के दौरान रिया ने कई बार ड्रग्स खरीद और पेमेंट भी की। फिलहाल एनसीबी ने 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
एनसीबी के चार्ज ड्राफ्ट के मुताबिक ये सभी लोग मिलकर ड्रग्स को बॉलीवुड पार्टि्स, हाई सोसाइटी की पार्टी और दूसरे शहरों में भी सप्लाई करते थे। उसके अलावा इसके पास लाइसेंस भी नहीं था। फिर भी मुंबई में भी कई जगहों पर ड्रग्स की तस्करी करते थे। इसमें चरस, एलएसडी, गांजा और कोकीन शामिल है। रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का कनेक्शन ड्रग पेडलर्स के साथ पाया गया है। शोविक ड्रग पेडलर्स के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे।