आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मौसम विभाग ने यूपी में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को बारिश का इंतजार है।
वैसे तो बीते एक-दो दिनों से बादल छाए रहते हैं, मगर बारिश का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है, हालांकि अब भारतीय मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में लगातार बादल छाए रहेंगे और सूरज की तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
आईएमडी की मानें तो यूपी के विभिन्न इलाकों में इस पूरे सप्ताह हल्की बारिश का मौसम बना रहेगा, हालांकि सप्ताह की समाप्ति पर यानी शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वैसे तो बीते दिनों यानी रविवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई थी, मगर इसकी रफ्तार उतनी तेज नहीं है, जिसकी लोगों को जरूरत है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, जल्द सक्रिय होगा मानसून
बता दें कि पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी। उसके बाद से लगातार बादल छाए हुए हैं। अब तक यूपी वालों को मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार शाम से हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है।