LDA अफसर-कर्मियों के लिए अनिवार्य हुई बायोमेट्रिक अटेंडेंस, रोज सुबह साढ़े दस बजे VC के पास भेजी जाएगी रिपोर्ट

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए में काफी समय बाद अफसर-कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस एक बार फिर अनिवार्य कर दी गयी है। अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों के कार्यालय से अकसर गायब रहने व समय से ऑफिस नहीं आने की शिकायत मिलने पर वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

समय से कार्यालय पहुंचने वालों बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगने के बाद प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे तक अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की ओर से इसका डेटा उपाध्‍यक्ष के पास भेजा जाएगा। ऐसे में देर से और कार्यालय नहीं आने वाले अफसर-कर्मियों की मुसीबतें बढ़ना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच देशभर के सरकारी कार्यालय में लगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक

एलडीए उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस का खतरा लगभग समाप्‍त हो चुका है। ऐसे में किसी को भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने में समस्‍या नहीं होनी चाहिए, इसी को देखते हुए बायोमेट्रिक अटेंडेंस फिर से हर किसी के लिए अनिवार्य कर दी गयी है। आने वाले समय में एलडीए अफसर-कर्मियों की सैलरी भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही एलडीए से दी जाएगी। कार्यालय आने में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

छुट्टी में भी मुख्‍यालय छोड़ने के लिए लेनी होगी अनुमति

एलडीए के अधिकारी व कर्मचारी अब छुट्टी में भी बिना अनुमति लिए मुख्‍यालय नहीं छोड़ सकेंगे। सार्वजनिक अवकाश के मौके पर कुछ मातहतों के बिना अनुमति लिए लखनऊ से बाहर जाने का मामला सामने आने पर भी उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने सख्‍त रुख अख्तियार किया है।

यह भी पढ़ें- अफसरों के इशारे पर नहीं, बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर ही अब LDA में मिलेगी कर्मचारियों को सैलरी
मामले की पुनरावृत्ति पर गंभीरता से कार्रवाई

उपाध्‍यक्ष ने एक आदेश जारी करते हुए सचिव, अपर सचिव, चीफ इंजीनियर, एफसी, सीटीपी, सभी एक्‍सईएन व ओसएडी के अलावा अन्‍य संबंधित अफसरों से इसपर रोक लगाने को कहा है। वीसी ने सार्वजनिक अवकाश के मौके पर किसी भी अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी के मुख्‍यालय छोड़ने के लिए उसे सक्षम स्‍तर के अधिकारी से अनुमति लेने का भी निर्देश जारी किया है। साथ ही इस तरह का अब मामला सामने आने पर गंभीरता से कार्रवाई की बात भी कही है, हालांकि वीसी की चेतावनी का कितना असर होता है इसका पता आने वाले समय में ही चल पाएगा।

यह भी पढ़ें- 15-16 सालों से LDA से गायब थे कर्मचारी फिर भी नौकरी थी बरकरार, मनमानी करने वाले आठ कर्मी अब हुए बर्खास्‍त