आरयू ब्यूरो, भदोही/वाराणसी। यूपी के भदोही जिला जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से एके 47 मिलने की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई है। पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट रिमांड पर लिया था। इस दौरान पुलिस ने उससे पूछताछ करने के साथ ही उसे संदिग्ध स्थानों पर ले जाकर जांच भी की, जिसमें पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह दस बजे से शुरू हुई कस्टडी रिमांड में पूछताछ के दौरान विष्णु की निशानदेही पर पुलिस को अमवा स्थित बंद पड़े एक पेट्रोल पंप से एक एके-47, एक अत्याधुनिक पिस्टल व 450 से अधिक कारतूस बरामद किए हैं।
दरअसल कोर्ट की स्वीकृति पर पुलिस ने गुरुवार को पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक आयुध अधिनियम के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने विष्णु को रिमांड पर लिया है। पुलिस कस्टडी में जाने के दौरान विष्णु मिश्रा ने वीडियो रिकार्डिंग के लिए कैमरामैन को साथ ले चलने की मांग की, जिसके बाद कैमरा मैन को विष्णु मिश्रा वाले वाहन में साथ ले जाया गया। मामले में कोर्ट ने रिमांड के दौरान वीडियो रिकार्डिंग का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- AK-47 व हैंड ग्रेनेड रखने वाले RLD विधायक अनंत सिंह को दस साल की सजा, विधायकी पर भी खतरा
गुरुवार को जब पुलिस रिमांड के लिए जेल पर पहुंची तो वहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त थे। जेल पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे। जेल से निकल कर पुलिस वाहन में बैठने के दौरान विष्णु मिश्रा ने वीडियो रिकार्डिंग कर रहे कैमरामैन को साथ चलने की मांग की, जिसके बाद कैमरा मैन को उसी वाहन में ले जाया गया, जिसमें विष्णु मिश्रा को बैठाया गया था। इस दौरान विष्णु मिश्रा के अधिवक्ता भी वहां मौजूद रहे।
बता दें कि बीते दिनों विष्णु मिश्रा को स्पेशल टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया था। विष्णु पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी सहित अन्य कई मामले दर्ज है, जिसमे वो जिला कारागार में बंद है। विष्णु मिश्रा पर एसटीएफ की छापेमारी के दौरान पिस्टल छोड़कर फरार होने का मामला गोपीगंज थाने में दर्ज है और इसी मामले में विवेचक के अनुरोध पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदलत ने पुलिस कस्टडी रिमांड का आदेश दिया है। कोर्ट का आदेश है कि रिमांड के दौरान वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए।