आरयू वेब टीम। एशिया कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एशिया कप के लिए टीम इंडिया को मंगलवार ही राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई के लिए रवाना होना था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई रवाना होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राहुल द्रविड़ को ठीक होने में कुछ वक्त लग सकता है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल द्रविड़ एशिया कप से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एक दिन में मिले कोरोना के 15 हजार आठ सौ से अधिक संक्रमित, 68 की गई जान
टीम इंडिया को आज एशिया कप के लिए रवाना होना है। इस वक्त टीम इंडिया नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण और केएल राहुल की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जो एशिया कप के लिए चुने गए हैं वह आज जिम्बाब्वे से दुबई के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें- आखिरी बॉल पर बांग्लादेश को हराकर एशिया का बादशाह बना भारत, सातवीं बार जीता एशिया कप
एशिया कप इसी शनिवार (27 अगस्त) से शुरू हो रहा है। भारत अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में राहुल द्रविड़ का कोरोना पॉजिटिव पाए जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन अगर राहुल द्रविड़ एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जुडते हैं तो रोहित शर्मा के साथ वीवीएस लक्ष्मण टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।