आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे में शुक्रवार को एक बार फिर तबादलों की लिस्ट जारी हुई। प्रदेश के सात जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तैनात किए गए हैं। गुरुवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद का ट्रांसफर हो गया था। उसके बाद यह पहली ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।
वहीं प्रदेश के जिन सात जिलों में नये मुख्य चिकित्साधिकारियों को तैनाती मिली है। उनमें बाराबंकी, मऊ, शाहजहांपुर, इटावा, हरदोई, देवरिया और बस्ती का नाम शामिल है। तबादले में झांसी के सीएमओ रहे डॉ.नरेश अग्रवाल को मऊ का सीएमओ बनाया गया है।
साथ ही डॉक्टर राम किशोर गौतम को संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर से शाहजहांपुर के सीएमओ के पद पर तैनाती मिली है, जबकि डॉ. गीता राम को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ से सीएमओ इटावा बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- सात वरिष्ठ IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ व कानपुर पुलिस कमिश्नर वेटिंग लिस्ट में भेज गए, इन अधिकारियों को मिली जिलों की जिम्मेदारी
इसके अलावा डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी सीएमएस कन्नौज से हटाकर हरदोई का सीएमओ बनाया। साथ ही डॉक्टर अवधेश कुमार यादव को संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय लखनऊ से सीएमओ बाराबंकी और डॉक्टर राजेश झा को जीएम एनएचएम लखनऊ से देवरिया का सीएमओ, जबकि डॉक्टर रूद्र प्रसाद मिश्रा को सीएमओ महोबा के पद से हटाकर बस्ती के सीएमओ के पद पर तैनाती दी गई है।