लखनऊ के 49 केंद्रों पर 98 हजार परीक्षार्थी देंगे PET की परीक्षा

पीईटी की परीक्षा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा पीईटी 2023 शुरू हो रही है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये है। ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इस बार राजधानी में कुल 98 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे है।

इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि चूंकि पीईटी परीक्षा के दौरान वर्ल्ड कप का मैच भी पड़ रहा है। मैच को देखते हुए स्टेडियम की तरफ कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। ताकि परीर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पीईटी परीक्षा के लिए शहर में कुल 49 परीक्षा सेंटर बनाये गये है।

प्रथम पाली और दूसरी पाली मिलाकर कुल 98 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा दो दिन होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 28 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चार ऐसे परीक्षा केंद्र जहां 500 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहां एक अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। ताकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें- जनवरी में शुरू होंगे UP बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, DIOS को दिए निर्देश

वहीं परीक्षा केंद्र पर सघन तलाशी लिए जाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। सभी कक्षों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और आंतरिक सचल कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी पर परीक्षार्थियों की गतिविधियों को तो देखेंगे ही, साथ ही सभी कक्षों में भी खुद भी घूमते हुए निगरानी रखेंगे। बैग, मोबाइल, स्मार्ट वॉच सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- NEET PG कट-ऑफ को शून्य करने पर हाई कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस