केंद्र ने भारत में लगाई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर रोक

पाकिस्तान सरकार ट्विटर हैंडल
कुछ ऐसा नजर आ रही पाकिस्‍तान सरकार की प्रोफाइल।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार ने शनिवार को पाकिस्तान की शहबाज सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने देश में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोक लगा दी गई है। सरकार के इस कदम को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहें हैं।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कानूनी मांग के जवाब में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोक लगाई गई है। हालांकि यह फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के खिलाफ इस कदम को किस कारण से उठाया गया है। अगर आप गवर्मेंट ऑफ पाकिस्तान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan को एक्सेस करना चाहेंगे, तो वह आपको ब्‍लॉक नजर आएगा।

ट्विटर को भारत में क्यों बैन कर दिया गया है इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। ट्विटर स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने वाली सामग्री को अपने प्लेटफार्म पर रोकता है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की कार्रवाई 

बताते चलें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले भी देश विरोधी कंटेट वाले 55 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट को भी मोदी सरकार द्वारा भारत में बैन करने की बात सामने आ चुकी है। भारत पाकिस्तान पर इस तरह की कार्रवाई जनवरी 2022 और दिसंबर 2021 में कर चुका है।

यह भी पढ़ें- भारत सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया, पांच पैकेट नशीली खेप जब्त