गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, संग्रहालय का भी किया मुआयना

राष्ट्रीय पुलिस स्मारक

आरयू वेब टीम। देश में दूसरी बार मोदी सरकार बनते ही पीएम मोदी समेत मंत्री भी पद संभालते ही एक्टिव मोड में नजर आ रहें हैं। गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय का मुआयना किया।

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री का पदभार संभालकर बोले अमित शाह, देश की सुरक्षा व देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकता

बता दें कि इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शौर्य स्मारक गए थे। जहां उन्होंने राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। गृह मंत्रालय का पद संभालने के बाद से ही अमित शाह एक्टिव मोड में हैं विभिन्न राज्यों के गवर्नर, मंत्रीगण से लेकर सीएम और भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठकों का दौर कल से ही जारी है। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक से भी शाह ने बैठक कर राज्य में सुरक्षा और आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

जानें क्‍या है नेशनल पुलिस मेमोरियल

दिल्ली के चाणक्यपुरी में 6.12 एकड़ जमीन पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के शहीद हुए पुलिसवालों की याद में एक मेमोरियल बना है। इसे नेशनल पुलिस मेमोरियल नाम दिया गया है। नेशनल पुलिस मेमोरियल 30 फीट ऊंचा ग्रेनाइट का एक खंभा है, 30 फीट ऊंचा यह एकल पाषाण-स्तंभ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है। गौरतलब है कि आजादी के बाद से अभी तक 34,844 पुलिस जवान की शहादत को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर 2018 को राजधानी दिल्ली में नेशनल पुलिस मेमोरियल का उद्धाटन किया था। इस खंभे पर अब तक शहीद हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कुल 34,844 जवानों के नाम लिखे हुए हैं।