आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों की जान जानें की मनहूस खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं। इसी क्रम में आज यूपी के बहराइच जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। नानपारा थाना क्षेत्र के मासूपुर गांव में खेल-खेल में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से छह बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी बच्चे पड़ोसी गांव भग्गड़वा के निवासी थे और आज तड़के खेल-खेल में ही गांव में खड़ा ठेला लेकर टहलने निकले थे। इतने बड़े हादसे पूरे गांव में कोहराम मचा है।
वहीं सुबह हुए इस हादसे के बाद कई टीवी चैनलों द्वारा बीती रात बहराइच के गांवों में निकाले गए बारावफात के जुलूस में इस हादसे को होने की खबरे चलाने का पुलिस अधीक्षक बहराइच केके चौधरी ने खंडन किया है। एसपी ने कहा है कि जुलूस रात दो बजे ही समाप्त हो गया था, जबकि घटना आज सुबह हुई है।
यह भी पढ़ें- ललितपुर-लखनऊ के बाद कानपुर मे काल बनीं ट्रैक्टर की सवारी, ट्रॉली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर महिलाएं-बच्चे
पुलिस अधीक्षक बहराइच ने आज दोपहर मीडिया को बताया कि थाना नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में आज सुबह हुई घटना में छह बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि दो घायल है। इसको लेकर कुछ चैनलों पर चल रहा है कि बारावफात के जुलूस के दौरान यह घटना हुई, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। बारावफात का जुलूस रात दो बजे ही समाप्त हो गया था, उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चल गए थे।
इसके बाद करीब 10-12 बच्चे बिना अपने परिजनों व गांव के अन्य जिम्मेदारों को बताए एक ठेला लेकर अपने गांव भग्गड़वा से पड़ोसी गांव मासूपुर चले गए थे। ठेले पर लोहे की पाइप बंधी थी, रास्ते में गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से पाइप के टच होने के बाद करंट उतर आया और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में छह बच्चों की मौत हो गयी है और दो बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में परिजनों से भी बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जुलूस खत्म होने के बाद बच्चे बिना किसी को बताए ठेले लेकर निकल गए थे।
ये हुए हादसे का शिकार
हादसे में भग्गड़वा गांव निवासी सुफियान (12), इलियास (16), शफीक (12), आफताब (12), हादसे में अशरफ अली (25) और तबरेज (17) की मौत हो गई है। झुलसे मुराद अली (12) और चांद बाबू (18) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।