आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बदमाशों ने एक बेहद खौफनाक घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दी है। कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी के मकान में घुसे बदमाशों ने सो रही बुजुर्ग महिला का सिर कूंचकर हत्या कर दी। वहीं घर में मौजूद पति-पत्नी ने कमरा बंदकर अपनी जान बचाई।
इस सनसनीखेज वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में स्थानीय कृष्णानगर पुलिस के अलावा पुलिस के तमाम अधिकारियों व फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। महिला के परिजनों ने जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के भांजे की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर व तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी ओर इस तरह की वारदात से कॉलोनी वालों में भी दहशत है।
बताया जा रहा है कि ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स से अवकाश प्राप्त मधुबाला श्रीवास्तव (70) अपने भांजे सौजन्य सक्सेना उसकी पत्नी मुस्कान व बेटी प्रीत के साथ कृष्णानगर के भोला खेड़ा स्थित तनेजा सोसाइटी में रहती थीं। सौजन्य सक्सेना की चश्मा की दुकान है। कल रात एक कमरे में सौजन्य पत्नी व बेटी के साथ सो रहे थे, जबकि दूसरे कमरे में मधुबाला सोई थीं।
यह भी पढ़ें- तालकटोरा में सिर कूंच पत्नी की हत्या कर ठेकेदार ने खुद भी फांसी लगा दी जान, कोचिंग से लौटे बेटे तो घर में मिली दोनों की लाश, दो महीने से चल रहा था विवाद
मुस्कान ने बताया कि आज भोर में करीब तीन बजे अचानक बुआ के चीखने की आवाज सुनाई दी। चीख सुनकर दरवाजा खोला तो बाहर तीन लोग दिखे। सभी के हाथ मे लोहे की रॉड थी। वहीं बुआ फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी। बाहर निकलकर बचाने की कोशिश की तो तीनों सौजन्य व मुस्कान की तरफ बढ़े। यह देख डरकर अंदर से दरवाजा बंद किया। फिर खिड़की से शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी तो बाहर निकले। लोगों को जुटता देख तीनों बदमाश छत के रास्ते भाग निकले। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही खून से लथपथ महिला को लोकबंधु अस्ताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे थे। पुलिस को छत पर कई लोगों के पैरों के निशान मिले हैं। पास में ही खाली व बंद मकान है, समझा जा रहा है कि उसी मकान से होते हुए हत्यारे मधुबाला के कमरे तक पहुंचे थे।
मुस्कान के मुताबिक उसके पति सौजन्य का अमीनाबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर का कई साल से विवाद चल रहा है। ललित ने सौजन्य पर 17 मई को फायरिंग की थी। ललित ने सौजन्य को समझौते की बातचीत के लिए मानकनगर इलाके में बुलाया था। वहां बातचीत करने के बाद फायरिंग की थी। इस मामले में उसे मानकनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह जेल में बंद है। पुलिस ने ललित सोनकर के खिलाफ जिलाबदर की भी कार्रवाई की थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में आरोपी ललित के करीबी रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि ललित सोनकर और मुस्कान के बीच पहले दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन नहीं माने। ललित की शादी दूसरी युवती से कर दी गई। इसके बाद भी ललित ने मुस्कान से मिलना नहीं बंद किया। उधर मुस्कान की भी शादी सौजन्य से हो गई। मुस्कान अपने परिवार के साथ रहने लगी। उसने ललित से दूरी बना ली, लेकिन ललित उसकी इस हरकत से काफी नाराज था।
पुलिस के मुताबिक ललित ने मुस्कान से शादी करने के लिए 2015 में अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला था। उसके खिलाफ अमीनाबाद थाने में केस दर्ज हुआ था। जिसमें वह जेल भी गया था। मुस्कान को हासिल करने के लिए ही ललित ने सौजन्य पर जानलेवा हमला किया था।
यह भी पढ़ें- यूपी: हत्या के बाद खेत में मिली दलित किशोरी की नग्न अवस्था में लाश, परिजनों ने लगाया रेप का भी आरोप
वहीं आज तड़के महिला की निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी विनय कुमार द्विवेदी व इंस्पेक्टर आलोक राय मौके पर पहुंचे। फिर पड़ताल शुरू की। वहीं दोपहर में जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर निर्देश दिये।
एडीसीपी मध्य के मुताबिक वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। इसमें दो थाने की, डीसीपी मध्य की क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम लगी है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा।