आरयू वेब टीम। भारतीय किक्रट टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार टीम में जगह मिल ही गयी है। शमी को टीम में इंट्री जयप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर मिली है।
बताते चलें कि टी-20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया लगातार अपनी तैयारी कर रही है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। इन सबके बीच भारत को बड़ा झटका तब लगा, जब जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।
अब बुमराह की जगह शमी को रखा गया है। इसको लेकर बीसीसीआइ की ओर से शुक्रवार को आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। जय शाह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मोहम्मद शमी को भारत के आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया है। इसके आगे बताया गया है कि शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने की पुष्टि
साथ ही कहा गया है कि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। इसके अलावा दीपक चहर भी विश्व कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जुड़ने वाले थे। हालांकि चोट की वजह से वह भी बाहर हो चुके हैं। इसकी वजह से मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के समर्थन में खुलकर उतरे राहुल गांधी, क्रिकेटर से कहा, नफरत से भरे लोगों को कर दो माफ, उन्हें कोई नहीं देता प्यार
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह की जगह किसी को नामित करने के लिए भारत के पास 15 अक्टूबर तक का आखिरी समय था। भारत इस बात का इंतजार कर रहा था कि जसप्रीत बुमराह का आखिरी मेडिकल रिपोर्ट क्या आता है।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।