आरयू वेब टीम। मनोरंजन जगत से रविवार को एक दुखद खबर आयी है। टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उनकी लाश इंदौर स्थित उनके घर से पुलिस ने बरामद की है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि वैशाली अपने ब्वॉय फ्रेंड से परेशान चल रहीं थीं।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें वैशाली ने इस बात का भी जिक्र किया है। फिलहाल इंदौर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही सुसाइड व उसके कारण समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
वैशाली बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त भी थीं। सुशांत की मौत के बाद उन्होंने भी कई मीडिया के बीच व सोशल मीडिया सुशांत सिंह की मौत को हत्या बताते हुए इसकी सीबीआइ से जांच कराने की मांग की थी।
बताते चलें कि वैशाली ठक्कर मशहूर टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा चर्चित धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ समेत अन्य कई फेमस सीरियल में बड़ा रोल कर चुकी थीं।
यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्त ने की थी हत्या
करीब साल भर से इंदौर में रह रही वैशाली के शव के पास से आज मिले सुसाइड नोट में पुराने ब्वॉय फ्रेंड द्वारा परेशान किए जाने के अलावा और क्या बातें लिखीं हैं, रविवार शाम तक पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया था। हालांकि इंदौर के एसीपी मोतिउर रहमान ने मीडिया को इतना जरूर बताया है कि वैशाली ठक्कर नाम की अभिनेत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट मिला है जिसे पढ़कर लग रहा है कि उनको उनका एक पुराने प्रेमी तंग कर रहा था। जिन लोगों ने उनको परेशान किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने वैशाली को परेशान करने वालों के नामों का खुलासा नहीं किया है।
अपने होने वाले पति का नाम…
बताया यह भी जा रहा है कि पिछले साल अप्रैल के महीने में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी का एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी कि उनकी सगाई हो गई है। उन्होंने अपने होने वाले पति का नाम डॉक्टर अभिनंदन सिंह बताया था। सगाई में परिवार के कुछ बेहद नजदीकी रिश्तेदार ही पहुंचे थे। अभिनंदन के बारे में बताया जा रहा है कि वो केन्या में एक डेन्टल सर्जन हैं।
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह की मौत को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने जांच में किया हत्या से इनकार
हालांकि फिर एक ही महीने बाद वैशाली ने सभी को बताया कि वो अभिनंदन सेस शादी नहीं रचा रही है। दोनों ने अपनी शादी कैंसिल कर दी थी। एक्ट्रेस ने रोका सेरेमनी का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट किया था।
… मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं
वैशाली ठक्कर इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती थीं। एक्ट्रेस ने मौत से पांच दिन पहले एक रील वीडियो वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वो कहती हैं, ”बेबी तुम्हारे लिए एक गाना गाउं।” इसके बाद वह गाती हैं, ”दिल, जिगर नजर क्या है, मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं।” जिसके बाद पीछे से आवाज आती है, ”पहले मेरे 500 रुपए दे दो।” अब उनकी मौत के उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।