आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ से रविवार को एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आयी है। कमालगंज थाना क्षेत्र के एक बाग में प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ देख युवती के परिजनों ने दोनों की जमकर पीटने के बाद गला काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद किशोरी का भाई खुद ही कमालगंज थाना पहुंच हैवानियत की दास्तान सुनाई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। जीतू की निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका की लाश को नाले से बरामद करते हुए अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गयी है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। कोई इसे ऑनर किलिंग का नाम दे रहा था कोई इसे हैवानियत बता रहा था।
बताया जा रहा है कि कमालगंज राजेपुर सरायमेदा गांव निवासी भइयालाल जाटव की 16 वर्षीय बेटी शिवानी जाटव का काफी समय से गांव के ही महावीर जाटव के 24 वर्षीय बेटे रामकरन जाटव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात किसी समय दोनों घर से बाहर निकल गए। इस बीच शिवानी को घर में नहीं पाकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो रात करीब तीन वह घर के पास ही एक बाग में रामकरन के साथ मिल गयी।
बेहोश होने पर भी नहीं भरा मन
दोनों को एक साथ देख किशोरी के परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की। प्रेमी जोड़े के बेहोश होने पर भी बौखलाए घरवालों का मन नहीं भरा तो वह दोनों को लेकर बाग से करीब आठ किलोमीटर दूर श्रृंगीरामपुर संयोगिता मार्ग पहुंचा और खंता नाला में डालने के बाद चाकू से शिवानी व रामकरन की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- बहन को बाग में प्रेमी के साथ देखते ही भाइयों ने युवक को मार डाला
एसपी फतेहगढ़ अशोक मीना ने बताया कि आज सुबह किशोरी के भाई नीतू ने खुद ही आकर पुलिस को जानकारी दी थी कि उसने अपनी बहन व उसके प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच छानबीन कर साक्ष्य जुटाए गए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अब तक की छानबीन में पता चला है कि दोनों पक्ष एक ही गांव जाटव जाति के हैं। बीती रात तीन बजे लड़की के घरवालों ने लड़की व लड़के को घर के पास में ही स्थित एक बाग में पकड़ा था। जिसके बाद दोनों को बहुत पीटा गया और फिर घायल अवस्था में ही वहां से खंता नगला के पास नाले में डाल दिया और वहीं उनकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी।
युवक के पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा
एसपी के अनुसार हत्या के बाद नीतू ने थाने आकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। नीतू को गिरफ्तार करने के साथ ही युवक के पिता की तहरीर पर नीतू समेत उसके परिवार के चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
चार की तलाश जारी
सीओ के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें फरार आरोपितों की गिरफ्तारी व जांच के लिए लगी है। नीतू से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, इस मामले में अन्य जिसकी भी संलिप्त पाई जाएगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।