आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सर्दी बढ़ते ही धुंध ने एक बार फिर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। जहरीला धुआं मिली इस धुंध ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस स्मॉग से न केवल लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, बल्कि उनको आंखों में तेज जलन का अहसास हो रहा है। वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज यानी रविवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। धुंध की वजह से राजधानी सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है। इसके साथ में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब से गंभीर श्रेणी में आने की कगार पर है। शनिवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आज सुबह इसका स्तर 297 था। गौरतलब है कि उत्तर भारत में सर्दी का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- राजधानी में वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत, पर खतरा अब भी बरकरार
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य-पूर्वी भारत के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है। खासकर दक्षिण भारत के राज्यों में अभी बारिश से राहत मिलने का कोई संकेत नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु और आस-पास के इलाकों में बारिश का सिलसिला चलते रहने की संभावना है।