आरयू वेब टीम। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। एक निजी बस और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा ड्राइवर को हार्टअटैक आने के चलते होने की बात सामने आई है।
इस संबंध में नवसारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ है। उस समय बस सूरत से वलसाड की तरफ जा रही थी, जबकि कार वलसाड की ओर से आ रही थी। तभी बस चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिसके कारण उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और वह सीधी कार से जा टकराई, जिससे ये दुर्घटना हुई। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक से स्वस्थ लोगों की मौत पर वरुण गांधी ने जताई चिंता, “कोविड ने किया कितना असर, गहन शोध की जरूरत”
पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने घर लौट रहे थे। बस में सवार अधिकतर लोग वलसाड के निवासी थे। साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए दोनों वाहनों को गैस कटर से काटना पड़ा। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।