आरयू वेब टीम। उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कोहरे के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में ठंड का दस सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। दिल्ली के लोग एक दशक की सबसे लंबी और खराब शीतलहर का सामना कर रहे हैं। घने से बहुत घने कोहरे को लेकर अलर्ट है।
कोहरे के कारण मंगलवार सुबह 8.30 बजे जम्मू, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही। कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर से 100 मीटर के बीच रही तो कुछ शहरों में विजिबिलिटी 25 मीटर से भी कम रही। वहीं कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित है।
वहीं राजधानी दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली। हालांकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिससे सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सोमवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले, आज मंगलवार को 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के मुताबिक, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है।
यह भी पढ़ें- IMD का अनुमान, अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा ठंड का प्रकोप
साथ ही 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है। दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर जारी थी और कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित रहा।
आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि पालम वेधशाला में रविवार रात साढ़े आठ बजे से सोमवार शाम साढ़े चार बजे के बीच दृश्यता 1,000 मीटर से कम ही दर्ज की गई। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 39 ट्रेन एक घंटे से साढ़े पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है।