आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। वहीं रविवार को बादलों की लुका-छिपी के बाद सुबह-शाम हुई लखनऊ में बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 75 जिलों में 24 और 25 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रविवार की सुबह कोहरे के साथ हुई, जिसके साथ ही बारिश का मौसम बना रहा। हांलाकि लखनऊ में हुसैनगंज, तेलीबाग, आलमबाग, चारबाग, गोमतीनगर विस्तार, कृष्णा नगर में बूंदाबांदी हुई है। जिसके बाद दिन में थोड़ी देर के लिए निकली धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन फिर बादलों की आवा-जाही लगी रही। शाम होते-होते बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं कानपुर के साउथ सिटी के गाही, किदवई नगर, ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई इलाके में बारिश हुई। मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई स्थानों पर ओले गिरे हैं। यहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री अधिक था।
विभाग ने 23 जनवरी से बारिश तेज होने की संभावना जतायी है। इस बीच बिजली चमकने, बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। इससे दिन में तापमान गिरेगा और रात में पारा बढ़ सकता है।
चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (सीएसए) के मौसम विभाग के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़ सकते हैं। इस वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई भागों में बारिश की अनुमान जताई है। गंगा के मैदानी भागों में इस बीच कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हुई बारिश, फिर से बढ़ सकती है ठंड व गलन
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, 23-27 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा। एक विक्षोभ पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर में बन रहा है, जिससे बर्फबारी के कारण बारिश हो सकती है। हालांकि आईएमडी ने 24 और 25 जनवरी के लिए कानपुर में ओलावृष्टि व बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बदली रहेगी और हल्की बारिश संभव है।