आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे आज एक बड़ा हादसा हो गया। औरासा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां रात तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
हादसे का शिकार परिवार बाराबंकी का रहने वाला है। सभी लोग आगरा का ताजमहल देखने के बाद दोपहर में घर लौट रहे थे। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची उन्नाव के औरासा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही क्षतिग्रस्त कारों को एक्सप्रेसवे से हटवाया।
बाराबंकी का परिवार हुआ हादसे का शिकार
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार से बाराबंकी जिले के चित्रगुप्त नगर निवासी हार्डवेयर व्यापारी दिनेश राजपूत (39) अपनी पत्नी अनीता सिंह (34), बेटी गौरी उर्फ संस्कृति (09), बेटे आर्यन (04) व लक्ष्यवीर (10) के अलावा बहराइच जिले के मुस्तफाबाद निवासी अपनी सास कांती देवी (52), साली प्रीती (15) और प्रिया (09) को लेकर आगरा ताजमहल दिखाने गए थे।
डिवाइडर तोड़ दूसरी लोन में पहुंच पलटी कार
सीओ बांगरमऊ ने बताया कि आगरा से वापस आते समय दोपहर करीब साढ़े तीन बजे औरासा क्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के पास पीछे से एक कार ने दिनेश की कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद अनियंत्रित हुई स्विफ्ट डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर लखनऊ से वृंदावन परिवार के साथ जा रहे बुलाकीअड्डा निवासी सुभाष अग्रवाल की कार से टकरा कर पलट गयी। हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बाल-बाल बचा दूसरा परिवार
राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच औरास व हसनगंज पुलिस के अलावा यूपीडा की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना में सुभाष अग्रवाल की कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए, जबकि दिनेश राजपूत की कार में सवार सभी आठ सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर हुआ डबल डेकर बस से बड़ा ऐक्सिडेंट, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल
औरास पुलिस ने सभी घायलों को औरास सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कार चला रहे दिनेश राजपूत समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्ष्यवीर, आर्यन व प्रिया की हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा। उन्नाव पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के अन्य परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया। लोग रोते-कलपते उन्नाव जिले के पोस्टमॉर्टम हाउस व केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।