आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की 82वीं जयंती के मौके पर शनिवार को सपाईयों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा नेताओं ने बेनी प्रसाद वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, मुलायम के साथ मिलकर रखी थी सपा की नींव
वहीं बेनी बाबू को याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि बेनी बाबू जी समाजवादी पार्टी के स्थापना काल से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े रहे। वे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और नेताजी मुलायम सिंह यादव के निकट सहयोगी थे। किसानों व आमजन की समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाते रहे। उत्तर प्रदेश के विकास में उनका बहुत योगदान है।
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री का दावा, अखिलेश यादव मन बना लें तो 15 दिन में गिर जाएगी योगी सरकार, दुखी हैं भाजपा के डेढ़ सौ विधायक
आज बेनी प्रसाद वर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के अलावा एसपी यादव एवं गौरव रावत विधायक गण, उदयवीर सिंह, राजेश यादव, रामबृक्ष सिंह यादव पूर्व एमएलसीगण, सुधीर पंवार, सोनू कन्नौजिया पूर्व प्रत्याशी, अभिषेक दीक्षित, राहुल सिंह, हफीज भारती, मोहम्मद उबेद शानू, मधुसूदन सिंह, एस.के. राय, के.के. श्रीवास्तव व मधुकर त्रिवेदी समेत अन्य शामिल रहें।