आरयू वेब टीम। नगालैंड में हेकानी जखालू ने इतिहास रचा है। नगालैंड राज्य बनने के बाद विधानसभा चुनाव जीतने वाली वह पहली महिला बन गई हैं। नगालैंड 1963 में राज्य बना था और इसके बाद से यहां कोई महिला विधायक नहीं बन सकी थी। हेकानी दीमापुर III निर्वाचन सीट से विजयी हुई हैं। इस सीट पर वह नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की उम्मीदवार थीं। हेकानी ने इस सीट पर एलजेपी के अजहेतो झिमोमी को 1536 वोटों से हराया। 47 वर्षीया हेकानी ने सैन फ्रांसिस्को यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है।
इस राज्य में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रहा। यह गठबंधन तीन सीटें जीत चुका है और 35 से ज्यादा सीटों पर वह आगे चल रहा। नगालैंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 31 है। सीएम नेफियू रियो की अगुवाई वाला एनडीपीपी साल 2018 से भाजपा के साथ गठबंधन में है।
बीते विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन ने 30 सीटें जीती थीं। खास बात यह कि नगालैंड के वर्ष 1963 में राज्य बनने के बाद से यहां कोई महिला विधायक नहीं बन सकी। ऐसे में सबकी नजरें चार महिलाओं-कांग्रेस की रोजी थॉमसन, एनडीपीपी की हेखानी जाखालु और सल्हौतुओनुओ क्रूस तथा भाजपा के काहुली सेमा पर टिकी हैं।
यह भी पढ़ें- मेघालय व नगालैंड में वोटिंग खत्म, जमकर हुआ मतदान
नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और मतदान मुख्य रूप से शांतिपूर्ण रहा। नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर उम्मीदवार चुनाव लड़ा है। जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए।