आरयू ब्यूरो, लखनऊ। काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटेट के दिसंबर 2022 सत्र के परिणाम की घोषणा कर दी है। परीक्षा में 9.5 लाख से अधिक उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। उम्मीदवार अपना स्कोर चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in पर यहां से सीधे भी लॉग इन कर सकते हैं। सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी यानी सीटेट का परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा।
इस बार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटेट दिसंबर 2022 के पेपर एक के लिए कुल 17,04,282 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,22,959 ने परीक्षा दी थी और 5,79,844 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है।
यह भी पढ़ें- CTET दिसंबर का रिजल्ट घोषित, 2.29 लाख पुरुष परीक्षार्थी पास, यहां देखें परिणाम
वहीं, पेपर दो में, पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या 15,39,464 है। उनमें से 12,76,071 परीक्षा में शामिल हुए और 3,76,025 ने क्वालिफाई किया है। उम्मीदवार अपने रोल नंबरों का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटेट रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in पर यहां क्लिक कर जाएं। सीबीएसई Dec 2022 रिजल्ट को देखने के लिए होम पेज पर नीली पट्टी में स्क्रॉलिंग लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। यहां अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें। सीटीईटी परिणाम/ स्कोर कार्ड देखें और डाउनलोड करें। भविष्य में उपयोग के लिए उम्मीदवार मार्क शीट या स्कोर कार्ड प्रिंट आउट लेकर इसे सहेज सकते हैं।